अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से अवैध रुप में अफिम बेचने वाले व अफिम खरीदने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को जावेद कालोनी सोहना, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हैः-
1. लतीफ मोहम्मद पुत्र वाली मोहम्मद निवासी सावा शम्भुपुरा, जिला चित्तोङगढ, राजस्थान। (अफिम बेचने वाला आरोपी)
2. लियाकत अली उर्फ पप्पू पुत्र सत्तार निवासी उङाका, थाना रोजका मेव, जिला नूंह। (अफिम खरीदने वाला आरोपी)
▪पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीयों के कब्जा से कुल 01 किलो 900 ग्राम अफीम (लतीफ मोहम्मद के कब्जा से 900 ग्राम व आरोपी लियाकत अली उक्त के कब्जा से 01 किलो) बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपीयों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪ आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुई अवैध अफिम आरोपी लतीफ मोहमम्मद उक्त चित्तोङगढ से लेकर आया था। आरोपी लियाकत अली उर्फ पप्पू उक्त आरोपी लतीफ से 01 किलों अफिम खरीद ली थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने इन दोनों का काबू कर लिया। आरोपी लतीफ मोहम्मद उक्त ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि यह पहली बार अफिम लेकर गुरुग्राम में बेचने आया था, इसी दौरान ही उसे पुलिस ने पकङ लिया।
▪ दोनों आरोपियों को आज दिनांक 25.09.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। आरोपी लतीफ मोहम्मद को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा व आरोपी लियाकत अली को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
▪पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी लतीफ मोहम्मद उक्त से इस धन्धे में शामिल अन्य साथी आरोपी व इस बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए जानकारी प्राप्त की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।