गुरुग्राम में 09 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी सौतेले पिता को किया काबू

थाना सदर, गुरुग्राम में प्राप्त जीरो एफ.आई.आर. में 09 वर्षीय बच्ची/शिकायतकर्ता/पीङित में बतलाया कि यह अपनी माँ व भाई सहित इसके सौतेले पिता के साथ गुरुग्राम में रह रही है। दिनांक 24.09.2019 को यह गुरुग्राम अपने घर से भागकर अपनी भुआ के पास दिल्ली चली गई। जहां इसकी भुआ के घर पर कुछ महिलाएं आई जिनके सामने इसने बताया कि यह अपनी माँ व छोटे भाई सहित अपने सौतेले पिता के मकान में रहती है। मई-जून-2019 में छूट्टीयों के दिनों में यह घर पर ही रहती थी, इसकी माँ अपनी नौकरी पर चली जाती थी। घर पर यह, इसका छोटा भाई व इसका सौतेला पिता रहता था। इस दौरान इसका सौतेला पिता इसके कपङे उतारकर जबरदस्ती इसके उपर लेट जाता था व इसके साथ अश्लील हरकते करते हुए इसके साथ गलत काम करता था। इसने घर से जाकर दिल्ली में अपनी आपबीती बता दी है।


थाना उत्तम नगर, दिल्ली से प्राप्त जीरो एफ.आई.आर. पर बिना किसी देरी के थाना सदर, गुरुग्राम में पोक्सो एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 09 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी सौतेले पिता को आज दिनांक 25.09.2019 को गुरुग्राम से काबू कर लिया है।आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।