चुनाव ड्यूटियों की तैयारियों के संबंध में मीटिंग का आयोजन

चुनाव ड्यूटियों की तैयारियों के संबंध में आज मोहम्मद अकिल IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में एक मीटिंग का भी किया गया आयोजन।


✍ चुनाव से पहले चुनाव बुथों तक आने-जाने वाले रास्तों, अपराधिक प्रवृति के लोगों, संवेदनशील/अति संवेदनशील चुनाव बुथों, बाऊन्सरों, हथियारों की तस्करी/अवैध हथियारो, नशीले पदार्थों की तस्करी/नशीले पदार्थों, नकदी की तस्करी, वान्छित अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए यातायात आवागमन तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में दिए गए दिशा-निर्देश।


✍ इस मिटिंग में गुरुग्राम जिले के सभी पुलिस उपायुक्त व सभी सहायक पुलिस आयुक्त रहे मौजूद।


▪जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि विधानसभा चुनावों के लिए मतदान दिनांक 21.10.2019 को होना निश्चित हुआ है। इस चुनावी प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, सुरक्षित ढंग से पूरा कराने तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दिनांक 26.09.2019 को श्री मोहम्मद अकिल IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।


▪श्री मोहम्मद अकिल IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा चुनाव से पहले व मतदान के दिन किए जाने वाले निम्नलिखित पुलिस प्रबन्धों पर चर्चा करते हुए दिए गए उचित दिशा-निर्देश व आदेशः-


👉 चुनावों से पहले व चुनाव के दौरन शराब, नशीले पदार्थों (NDPS) व अवैध हथियारों की तस्करी रोकने पर बल दिया जाए और इन अपराधों में संलिप्त लोगों को काबू करके उनके खिलाफ बिना किसी देरी के नियमानुसार कार्यवाही की जाए।


👉 जिन स्थानों पर वोट डाली जानी है, उन सभी बुथों का जाकर निरीक्षण किया जाए। बुथ तक आने-जाने वाला रास्ता किसी कारणवश बाधित तो नही है। जहां पर वोट डाली जानी है उस इमारत में या वहां पर कोई अन्य प्रकार की असुविधा तो नही है जो चुनावी प्रक्रिया को बाधित करें। बुथों तक जाने वाले सभी पक्के रास्तों के अतिरिक्त कच्चे रास्तों का भी निरीक्षण किया जाए।


👉 चुनाव के समय दंगाइयों व असामाजिक तत्वों पर हर समय नजर रखे ताकि चुनाव प्रक्रिया को बाधित ना कर पाएं। यदि इस बारे कोई भी जानकारी मिलती है तो उस पर बिना किसी देरी के तुरंत कार्यवाही की जाए।


👉 चुनाव के समय अपने-अपने एरिया में चल रहे अखाड़ों पर विशेष ध्यान रखे ताकि अखाड़े के पहलवानों को चुनाव प्रक्रिया में गलत इस्तेमाल ना कर सकें। आजकल अखाड़ों के अतिरिक्त जिम में कसरत करने वाले युवाओं का भी पहलवानों की तरह इस्तेमाल करने की संभावना बनी रहती है अतः इन पर भी नजर रखी जाएं।


👉 इस मिटिंग में मौजूद सभी पुलिस उपायुक्तों व सभी सहायक पुलिस आयुक्तों को आदेश दिए गए कि अपने-अपने अधीनस्त सभी थाना प्रबन्धकों को आदेश दे कि वे अपने एरिया में दुश्चरित्र व हुल्लीगन्स पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।


👉 लाईसैन्सधारी हथियारों को जमा कराने की मुहीम को तेज किया जाए और अगले 3/4 दिनों के अन्दर 70 फीसदी लाईसैन्सी हथियार जमा करवाना सुनिश्चित करें।


👉 प्रत्येक चुनाव बुथों पर चुस्त व फुर्तिलें पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों की ड्यूटियां लगाना सुनिश्चित करें।


👉 इन चुनावों के दौरान तैनात की जाने वाली पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती करने का खाका तैयार करें, ताकि उनकी तैनाती तुरन्त प्रभाव से की जा सके।


👉 इन चुनावों के दौरान कानून व व्यवस्था तथा समन्वय स्थापित करने के लिए किए जाने वाले फ्लैग मार्च के लिए रुट अभी से निर्धारित करना सुनिश्चित करें।


👉 चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाले जल्से, जलूसों में अधिक व अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें।


👉 चुनावी प्रक्रिया के दौरान VIPs को आवागमन बढ जाता है। अतः इस दौरान समुचित संख्या में पुलिस बल व सुरक्षा के पुख्ता इन्ताजामात करना सुनिश्चित करें।


👉 चुनावों में नोमिनेशन के समय नोमिनेशन करने वाले प्रत्याशी के साथ अधिक मात्रा में लोगों की भीङ आती है, इस दौरान भी उचित सुरक्षा प्रबन्ध के लिए अधिक व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें।


👉 इन चुनावों में बुथों की संख्या बढा दी गई है। अतः सभी बुथों की निरीक्षण करके इन बुथों पर सुरक्षा के उचित इन्तजाम करना सुनिश्चित करें।


👉 इनके अतिरिक्त सभी अपराध शाखा के प्रबन्धक अपने-अपने एरिया में छोटी से छोटी अपराधिक गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए उन पर नियमानुसार बिना किसी देरी के कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।