चंदू-बुढेड़ा नहर में शुक्रवार को नहर में नहाने गए 19 वर्षीय बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र की डूब कर मौत हो गई। दमकल विभाग ने चार घंटे की मशक्कत के बाद नहर से छात्र के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि छात्र के नहर में डूबने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर उसके दोस्तों द्वारा दी गई थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग ने सूचना के करीब आधे घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरूवात की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव चंदू-बुढ़ेडा में नहर में नहाने के लिए चार दोस्त शुक्रवार दोपहर एक बजे पहुंचे। उसके बाद तीन दोस्त नहर के पास बैठ गए,जबकि गांव बजघेडा का रहने वाला 19 वर्षीय आकाश नहर में नहाने चला गया। ऐसे में नहरे में जाते ही आकाश एक दम बीच में चला गया और उसके बाद अचानक वह डूबने लग गया। लेकिन उसके दोस्तों को तैरना नहीं आता था। देखते ही देखते वह डूब गया। उसके बाद उनको दोस्तों ने पुलिस और आकाश के घर पर सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने नाव से उसकी तलाश की गई और चार घंटे की मशक्कत के बाद वह शव को नहर से निकाला गया। आकाश के साथ उसके तीन दोस्त भी थे। आकाश एसजीटी युनिवसिर्टी में पढ़ता है। रेस्क्यू के दौरान सैंकडों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी पंकज ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की मदद से छात्र के शव को काफी मशक्कत के बाद नहर से निकाला गया। मौके पर उसके दोस्तों से बातचीत की गई और छात्र के कपडो को भी बरामद किया गया। उन्होने बताया कि नहर पर बोर्ड भी लगाए गए है कि नहर में न नहांए लेकिन उसके बाद बावजूद लोग नहाते है। पुलिस भी लगातार गश्त करती है।
छात्र की नहर में डूब कर मौत